L19 DESK : राजधानी रांची में आज कल पानी का संकट काफी गहराने लगा है। समस्या इतनी गंभीर हो गई है कि लोग रातों की नींद तोड़ कर आधी रात को अपने घरों से पानी के लिए निकल रहे है। दरअसल, यह मामला जगन्नाथपुर क्षेत्र अंतर्गत मौसीबाड़ी का है जहां लोग रात के 2 बजे से ही मौसीबाड़ी स्थित गोलचक्कर के पास स्टैन्ड पोस्ट से पानी भरने के लिए बच्चे बूढ़े महिलाएं अपनी नींद तोड़ लंबी कतारों में लग जाते है।
बता दें की इस इलाके मे रात के तीन बजे सप्लाई पानी का नल खुलता है और 4 बजे तक बंद हो जाता है। इस बीच जिसे जितना पानी मिल पाता है उसी से पूरा दिन अपना गुजारा करना पड़ता है। 24 घंटे में सिर्फ इस इलाके में एक बार ही सप्लाई का पानी आता है। कभी कभार तो बिजली नहीं होने के वजह से सप्लाई नल से पानी नहीं आता है जिसके कारण लोगों को चिलचिलाती धूप में पैदल चल दूर दराज से पैदल चलकर पानी लाना पड़ जाता है।
वहाँ के स्थानीय लोगों से जब हमने बात की तो उन्होंने बताया की मौसीबाड़ी इलाके में सालों से पानी की समस्या हो रही है पर कभी भी किसी मंत्री विधायक और पार्षद ने हमारी और ध्यान तक नहीं दिया। स्थनीय लोगों ने ये भी बताया की वाटर सप्लाई के लिए पाइप लाइन तो लगा दिया गया है लेकिन पानी नहीं आता है। वही हैरान की बात तो यह है की बिना पानी आए हमारे घरों में पानी का बिल भी आ चुका है।
आपको बता दें की यहाँ के लोग पूरी तरह से सप्लाई के पानी पर ही निर्भर है। इलाके मे गिने चुने चापानल है पर वो भी खराब हो चुके है। यहाँ के लोग कई बार अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन के पास गुहार भी लगा चुके है पर इनकी सुनने वाला कोई नहीं।
रिपोर्ट – श्रेया रतन