L19/Desk. झारखंड की राजधानी रांची में बर्ड फ्लू के ए6एन1 एवीएन इंफ्लूएंजा को लेकर ऐहतियात बरतने के निर्देश दिये गये हैं। भोपाल के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइ सिक्यूरिटी एनिमल डिजीज निषाद भोपाल के पत्र को लेकर बर्ड फ्लू के संक्रमण को रोकने का निर्देश दिया गया है। सरकार अब जेल मोड़ से एक किलोमीटर तक आनेवाले सभी गांव तथा कस्बों में संक्रमण को रोकने और वैज्ञानिक विधि से डिस्इंफेक्सन का काम पूरा करने का निर्णय लिया है। इसके लिए 10 किलोमीटर तक के दायरे को एवीएन इंफ्लूएंजा जोन बना कर मुर्गीपालकों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
उधर केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने रांची में पाये गये बर्ड फ्लू के मामले को लेकर पूरे राज्य में सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि रांची के कुछ सैंपलों में बर्ड फ्लू के सिंप्टम पाये गये हैं। कृषि और पशुपालन विभाग को इससे निबटने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने को कहा गया है। प्रति दिन बर्ड फ्लू की रिपोर्ट भी केंद्र को भजने का निर्देश दिया गया है।