टीम किशोर का चुनाव में जीतना तय, टीम के 17 उम्मीदवार के जीतने की संभावनाएं अधिक
निर्दलियों में से चार उम्मीदवार चुने जायेंगे कार्यसमिति के लिए
L19/Ranchi : फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआइ) की नयी कार्यकारिणी का चुनाव समाप्त हो गया है। 37 सौ से अधिक सदस्यों में से 80 फीसदी ने रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबाल स्टेडियम परिसर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस बार के चुनाव में कई पिता अपने बेटे और कई ताऊ अपने भतीजे की जीत सुनिश्चित करने के लिए वोटिंग की अपील करते दिखे। मतदान के दौरान यह बात भी जोरों पर चर्चा में थी कि टीम किशोर इस बार फिर मैदान मारेगी। यानी टीम लोहरदगा की जीत पक्की है। वोटिंग पैटर्न और मतदाताओं को रिझाने की कोशिश में टीम किशोर यानी किशोर मंत्री और उनकी टीम के 21 उम्मीदवार अधिक सक्रिय दिखे।
इतना ही नहीं चेंबर के पूर्व अध्यक्ष केके पोद्दार, विकास सिंह, रंजीत टिबड़ेवाल भी अपनी उम्र के हिसाब से अपनी सक्रियता दिखलायी। शाम तक यह आकलन लोग लगाने लगे थे कि किशोर मंत्री की टीम के 17 प्रत्याशी चुनाव जीतेंगे, जबकि निर्दलियों में से चार निर्वाचित होंगे। इसमें अनीस बुधिया, रीतेश अग्रवाल शामिल हैं।
टीम किशोर ने मतदाताओं के बीच दूसरे टर्म के लिए उन्हें चुनने का आग्रह किया था। यानी साम, दाम, दंड की नीति पर किशोर मंत्री लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बन जायेंगे। स्टेडियम परिसर में रविवार की सुबह नौ से शुरू हुआ। वोटिंग खत्म होने के बाद काउंटिंग शुरू होगी।. इसी दिन देर शाम तक परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी। 21 कार्यकारिणी के लिए कुल 39 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं, 3798 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। 24 नंबर गेट से प्रवेश दिया गया।
चुनाव उप समिति के को-चेयरमैन पवन शर्मा ने कहा कि जो भी मतदाता मतदान करेंगे, उन्हें 21 प्रत्याशियों के आगे टिक करना होगा। 21 से कम या अधिक होने पर कंप्यूटर इसे स्वीकृत नहीं करेगा. कार्यकारिणी की वोटिंग के लिए कुल 26 कंप्यूटर और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए दो कंप्यूटर लगाये गये हैं।
मतदान परिसर में सीसीटीवी भी लगायी गयी थी। क्षेत्रीय उपाध्यक्षों के पद के लिए साउथ छोटानागपुर और नॉर्थ छोटानागपुर प्रमंडल में दो-दो नामांकन मिलने के कारण चुनाव कराया गया है। साउथ छोटानागपुर से अमित माहेश्वरी एवं राजेश महतो मैदान में हैं. जबकि, नॉर्थ छोटानागपुर से अमित साहू एवं जितेंद्र प्रसाद चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। कोयलांचल में प्रदीप अग्रवाल, पलामू में आकर्ष आनंद, कोल्हान में नितिन प्रकाश और संताल परगना में प्रीतम को निर्विरोध क्षेत्रीय उपाध्यक्ष चुन लिया गया है।