L19 DESK : आदिवासी सेंगेल अभियान की ओर से 30 जून को कोलकाता ब्रिगेड परेड ग्राउंड में विश्व सरना धर्म कोड जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यकर्म में विदेशों से भी आदिवासी समाज के लोग शामिल होंगे। आदिवासी सेंगेल अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने बुधवार को कहा कि संताली भाषा को राजभाषा का दर्जा नहीं दिया जाना चाहिए।
पारसनाथ को जैनियों के हाथों बेच देना, सरना धर्म कोड की जगह आदिवासी धर्म कोड पारित करना, कुर्मी समुदाय को आदिवासी का दर्जा देने की अनुशंसा करना और आदिवासी स्वशासन के नाम पर लोगों को भटकाने का आरोप लगाते हुए सीएम हेमंत सोरेन से पांच सवाल पूछे हैं। वे इन मुद्दों को जनसभा में उठायेंगे, ये सवाल आदिवासियों के अस्तित्व, पहचान व हिस्सेदारी से जुड़ा हुआ है।