L19 DESK : पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पूरे पाकिस्तान में हिंसक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को इमरान खान को कोर्ट में पेश किया जायेगा। जांच एजेंसी एनएबी के आदेश पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने इमरान खान को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद इमरान खान को रावलपिंडी में एनएबी के मुख्यालय में रखा गया था। पेशावर, इस्लामाबाद समेत कई शहरों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआइ) के समर्थक आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों की हिंसक घटनाओं में मौत हो गयी है। पाकिस्तान के पूर्व गवर्नर और पीटीआइ नेता ओमर चीमा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
कार्यकर्ताओं ने देर रात रावलपिंडी के आर्मी हेडक्वार्टर में तोड़फोड़ की। लाहौर में गर्वनर हाउस, आर्मी कमांडर का घर जला दिया और कई फौजी अफसरों के घर हमले किए गए। कराची के कैंट एरिया में भी ऐसी घटनाएं हुईं। हिंसा को देखते हुए पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। देश में प्राइवेट स्कूल भी बंद रहेंगे। राजधानी इस्लामाबाद, पंजाब प्रांत और पेशावर में धारा 144 लगाई गई है।
पाकिस्तान से जुड़े अपडेट्स
- PTI ने इमरान खान की सुनवाई से पहले कार्यकर्ताओं को इस्लामाबाद पहुंचने के लिए कहा है।
- PTI नेता फवाद चौधरी ने कहा है कि पार्टी इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी।
- PTI नेता कासिम सूरी ने दावा किया है कि क्वेटा में प्रदर्शन के दौरान एक पार्टी कार्यकर्ता की मौत हो गई।
- इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थक न्यूयॉर्क, कनाडा, लंदन सहित कई जगहों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।
- अमेरिका-ब्रिटेन ने पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। उन्हें प्रदर्शन वाली जगहों से दूर रहने के लिए कहा गया है।
खान जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने मलिक रियाज को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाया। ब्रिटेन में रियाज की अरबों रुपए की प्रॉपर्टी जब्त करा दी। इसके बाद एक डील के तहत ब्रिटेन की राष्ट्रीय अपराध एजेंसी ने पाकिस्तान सरकार को करीब 1 हजार 969 करोड़ रुपए भेजे थे। इमरान खान, उनकी पत्नी और दूसरे PTI लीडर्स ने मिलकर इसकी जानकारी कैबिनेट को नहीं दी।
पैसा वापस आने के पहले इमरान ने एक ट्रस्ट बनाया। नाम रखा-अल कादिर ट्रस्ट। इसने एक यूनिवर्सिटी बनाई जो मजहबी तालीम देने वाली थी। इसके लिए अरबों रुपए की जमीन मलिक रियाज ने दी। बुशरा बीबी को डायमंड रिंग भी गिफ्ट की। बदले में रियाज के तमाम केस खत्म कर दिए गए।