L19/JAMSHEDPUR : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में शनिवार की रात धार्मिक झंडे में मांस बांधे जाने के बाद माहौल बिगड़ गया। रविवार की शाम 6 बजे लोग बेकाबू हो गये। दोनों पक्षों में पथराव होने लगा, इसके बाद पांच दुकान ,तीन बाइक और एक टेंपो को फूंक दिया गया हैं। दोनों तरफ से चार राउंड फायरिंग भी हुई, लेकिन किसी को गोली नहीं लगी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भी तीन राउंड फायरिंग की। स्थिति पर नियंत्रण के लिए प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है।
निषेधाज्ञा लागू करने के बावजूद भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस को एक घंटे से अधिक का समय लग गया। दोनों तरफ से रह-रहकर पुलिस को निशाना साधते हुए कई बार पथराव किया गया। पथराव में एक मजिस्ट्रेट और पांच पुलिसकर्मी जख्मी हो गए । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहले सिटी एसपी के विजय शंकर, उसके बाद एसडीओ पीयूष कुमार और फिर एसएसपी प्रभात कुमार और डीसी विजया जाधव पहुंचीं। 8 बजे धारा 144 लगाने का ऐलान करते हुए पुलिस ने भीड़ को खदेड़ना शुरू कर दिया। फोर्स की कमी होने के कारण एसपी सिटी और एसडीओ ने खुद मोर्चा संभाला। दो लाइन का घेरा बनाकर शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर चार वाले रोड में भीड़ को खदेड़ा। पुलिस ज्योंहि भीड़ की तरफ बढ़ी कि अचानक पुलिस पर ही पथराव शुरू कर दिया गया। लिहाजा पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
जाने मामला
रविवार शाम को एक पक्ष के लोगों ने अपने धार्मिक स्थल के बाहर में बैठक बुलाई थी। इसमें काफी लोग मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जहां विवाद ( शनिवार की शाम असामाजिक तत्वों द्वारा कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 3 चौक पर लगे बजरंगबली के झंडे के बांस में मांस से भरा पॉलिथीन बांध दिया गया था ) हुआ था, उस चौक का नामकरण बजरंग चौक किया जाएगा। दूसरी ओर, इफ्तार चल रहा था। सभी लोग वहां से नारेबाजी करते हुए चौक की तरफ बढ़ने लगे। वे लोग रोड नम्बर दो के पास पहुंचे ही थे कि अचानक दूसरे पक्ष ने भी नारेबाजी शुरू कर दी। देखते ही देखते एक-दूसरे पर दोनों पक्षों ने पथराव शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस की संख्या इतनी नहीं थी कि भीड़ पर काबू पा सके। इसी भीड़ में दोनों पक्ष से दो-दो राउंड फायरिंग भी की गई। पथराव के बीच ही शास्त्रीनगर ब्लॉक नम्बर दो के निकट की पांच दुकानों में आग के हवाले कर दिया गया। वहीं, 14 वाहनों में तोड़फोड़ की गई। इस तीन बाइक को पेट्रोल छिड़ककर जला दिया गया
अधिकारियों की छुट्टी रद्द
पूर्वी सिंहभूम एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि उपायुक्त ने सभी दंडाधिकारी और पदाधिकारी पर्यवेक्षकीय पदाधिकारी की छुटियाँ रद्द की है। वे बिना डीसी की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। सभी प्रखंड और अंचल अधिकारीयों को भी अलर्ट किया गया है। जो लोग जमा हुए थे, उन्हें घर भेज दिया गया है। पूरे इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। थोड़ी ही देर में स्थिति को काबू में कर लिया गया। जो लोग इस मामले से जुड़े हुए है, उन्हें चिह्नित किया जा रहा है