L19 DESK : कम राशन वितरण और डीलर को बदलने को लेकर बुड़मू प्रखंड के बरौदी पंचायत के बसरी गांव के ग्रामीणों द्वारा आज खाद्य आपूर्ति अधिकारी (BSO) के कार्यालय का घेराव किया। घेराव के दौरान ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि बरौदी पंचायत के डीलर कम राशन का वितरण करते हैं। ग्रामीणों के द्वारा ज्यादा सवाल जवाब करने पर डीलर कहते है कि हमें प्रखंड से ही कम राशन मिलता है, इसलिए हम मजबूर होकर राशन की मात्रा में कटौती करते हैं। इधर ग्रामीणों ने राशन डीलर पर राशन घपला करने का भी आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर रात में चावल को ब्लैक में बेच देता है। जबकि, बीएसओ ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है। अगर, डीलर द्वारा घोटाला किया जा रहा है तो हम उस पर करवाई करेंगे। ग्रामीण घंटो ब्लॉक कार्यालय के सामने धरने पर बैठे रहे और बीएसआई से बरौदी पंचायत के डीलर को हटाने की मांग करने लगे साथ उन्होंने मांग की है की अब से डीलरशिप गांव के ही महिला समिति के हाथों दिया जाए। धरना प्रदर्शन और ब्लॉक घेराव में बरौदी पंचायत के विभिन्न गांवों के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।