L19 DESK : चान्हो थाना क्षेत्र की पतरातू पंचायत के कुरगा गांव में नशे में धुत आरोपी सांजो उरांव ने पत्नी से छेड़खानी के शक में अपने पड़ोसी किसान उपेन्द्र उरांव (26 वर्ष) की तलवार से गला काटकर हत्या कर दी। घटना 15 नवंबर की रात लगभग आठ बजे की है।
पुलिस के अनुसार आरोपी सांजो उरांव आपराधिक प्रवृत्ति का है। तलाशी लेने पर पुलिस को उसके घर से देसी कट्टा, एक नाली बंदूक, आरा मशीन, भुजाली, गड़ासा, आठ पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर और 10 पीस जिलेटिन सहित कुछ अन्य सामान मिले हैं। पुलिस ने सभी सामानों को जब्त कर लिया है। चान्हो की पतरातू पंचायत के कुरगा गांव में गुरुवार को आरोपी का प्रधानमंत्री आवास जमींदोज करने के बाद बिखरा मलबा।