L19 Desk : चतरा के टंडवा में निर्माणाधीन शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन के निर्माण काम में लगी कंपनी के मनमाने हरकत के खिलाफ गाँव वालों ने मोर्चा खोल दिया है । कंपनी और ठेकेदार के मनमाने रवैये और फुलवरिया गांव के ग्रामीणों ने मुआवजे का भुगतान व मिट्टी ढुलाई में लगे गाड़ियों से उड़ते धूल-कण और बढ़ते प्रदूषण से नाराज ग्रामीणों ने रेलवे के निर्माण कार्य में लगें दर्जनों गाड़ियों को रोक दिया है ।
ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी और ठेकेदार अपने फायदे के लिए हजारों लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहें है । गाँव वालों ने बताया कि कंपनी के दर्जनों हाईवा के 24 घंटे मिट्टी धुलाई में लगे रहते है । जिसके वजह से पूरे गांव में धूलकण उड़ता रहता है । ऐसे में कंपनी के लोग नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने के अलावा सिर्फ अपना काम निकालने में लगे रहते है । गाँव वालों ने बताया कि जब तक गांव में सही से पानी का छिड़काव और बकाया मुआवजा नहीं दिया जाता है तब तक रेलवे का निर्माण कार्य बंद रहेगा ।