L19/Bokaro: बोकारो के गोमिया प्रखंड में ग्रामीणों ने एक एंबुलेंस चालक समेत दो लोगों को बंधक बना लिया है। मामला बोकारो जिले के चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के तिसरी गांव का है, जहां ओडिशा में काम करने गए एक मजदूर की मौत के बाद एंबुलेस के जारिए उसके शव को गांव पहुंचाया गया। लेकिन परिजनों ने शव को एंबुलेंस से उतारने से ही मना कर दिया है, और शव पहुंचाने आए दो लोगों को बंधक बना लिया। शुक्रवार की अगले सुबह करीब चार बजे क्योंझर-झारसुगुड़ा मुख्य सड़क पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें गोमिया निवासी 21 वर्षीय नुनुचंद महतो की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि, वह मजदूरी के लिए पिछले एक सप्ताह पहले ही ओडिशा पहुंचा था। जहां वह एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के ट्रक में उपचालक (खलासी) का कार्य कर रहा था। शुक्रवार को जब ट्रक झारसुगुडा से सीमेंट लेकर क्योंझर की ओर लौट रहा था। उसी दौरान पहले से सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक को सीमेंट लदे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसकी चपेट में आने से नुनुचंद महतो की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में चालक सुरक्षित बच गया, जिसे ओड़ीसा पुलिस ने अपने हिरासत में लिया है। मृत युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ट्रांसपोर्टर ने शुक्रवार शाम को ही शव को पैतृक गांव चतरो चट्टी थाना क्षेत्र के तीसरी गांव के लिए रवाना कर दिया था। ट्रांसपोर्टर ने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया और ट्रांसपोर्टर का भाई भी बीच रास्ते से फरार हो गया। परिजनों ने ट्रांसपोर्टर से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका नंबर बंद आया। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने ओडिशा से शव लेकर गांव पहुंचे एंबुलेंस से बिना मुआवजा लिए शव पेटी को उतारने से इंकार कर दिया है और एंबुलेंस समेत दो लोगों को बंधक बना लिया है।