L19/DESK : बिरसा जयंती यानी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे। देश भर में योजना के तहत 25 सौ आइसीसी वैन रवाना किया जायेगा, जो 2.5 लाख ग्राम पंचायतों और 37 सौ शहरी निकायों का दौरा करेगा। आदिवासी बाहुल्य इलाके से यात्रा की शुरुआत की जायेगी और दो महीने तक यात्रा अपने गंतव्यों तक पहुंचेगी। इसका उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों तक पहुंचना है और केंद्र सरकार की योजनाओ का प्रचार करना है।
यात्रा के दौरान योजना से लाभान्वित होनेवाले व्यक्तियों की कहानियां भी बतलायी जायेगी, लोग अपने अनुभवों को नुक्कड़ नाटक और क्विज के माध्यम से लोगों को जानकारी देंगे। छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलांगना और मिजोरम में यात्रा नहीं जायेगी। चुनाव संपन्न होने के बाद इन राज्यों में यात्रा शुरू होगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए सभी संबंधित जिलों मं केंद्र सरकार की तरफ से अधिकारियों की तैनाती भी की जा रही है।
आर्थिक मामलों के पूर्व सचव ईएएससरमा और एडीआर के संस्थापक जगदीप छोकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नौकरशाहों की तैनाती पर रोक लगाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि इस तरह किसी सरकारी योजना के प्रचार-प्रसार में नौकरशाहों को लगाना ठीक नहीं है। योजना के तहत सरकार की कल्याणकी योजनाओं के लिए आकाशवाणी पर 26 नवंबर से 26 जनवरी तक एक कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा। इसके अलावा सेंट्रल ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन ने हिंदी, अंगरेजी, पंजाबी और उर्दू में करोड़ों कैलेंडर, 88 लाख पाकेट बुकलेट और ब्रोशर छापने की निविदा जारी की है।