L19/Sahibganj : साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर चल रहे अवैध खनन मामले में ईडी के गवाह रहे विजय हांसदा अब अपने बयान से ही मुकर रहे हैं। उन्होंने ईडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईडी की टीम ने उनके साथ जोर जबरदस्ती की, उनके साथ मारपीट और उन्हें डराया धमकाया, तब जाकर वह ईडी के गवाह बनने के लिये राज़ी हुए। इसके साथ ही उन्होंने पंकज मिश्रा, बच्चू यादव, दाहू यादव समेत अन्य लोगों के खिलाफ साहिबगंज के नींबू पहाड़ पर चल रहे अवैध खनन मामले में बयान दर्ज कराया।
ऐसे में ईडी अब विजय हांसदा से पूछताछ के दौरान की वीडियो की सीडी कोर्ट को सौंपेगी। वीडियो सीडी व बयान दर्ज होने के बाद पंचनामा से जुड़े कागजात भी कोर्ट को सौंपे जाएंगे।
बुधवार को कोर्ट में विजय हांसदा की अवैध खनन मामले में गवाही जारी रही। वह अपने पहले के बयान को गलत बताते रहे। इस दौरान हांसदा ने कोर्ट में कहा कि उन्हें किसी ने धमकी नहीं दी है। न ही कभी उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। हालांकि, बार एसोसिएशन में आयोजित शोकसभा के बाद वकीलों ने न्यायिक कार्य नहीं किया। इस कारण हांसदा की गवाही पूरी नहीं हो सकी। अदालत में अगली गवाही 14 सितंबर को जारी रहेगी। बता दें, मामले की सुनवाई ईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में चल रही है। विजय हांसदा की गवाही के दौरान आरोपी बच्चू यादव भी कोर्ट रूम में मौजूद रहा। संभावना थी कि बच्चू यादव ही विजय हांसदा को लेकर मंगलवार को कोर्ट में गवाही दिलाने पहुंचा था।
अवैध खनन केस में आरोपी बच्चू यादव व उसके दो रिश्तेदारों काला संजय व गोरा संजय को ईडी ने समन भेजा है। ईडी को जानकारी मिली है कि बच्चू की अवैध खनन से अर्जित संपत्ति का निवेश उसके दोनों रिश्तेदारों ने किया है। ईडी ने बैंक खातों के ट्रांजेक्शन से जुड़े साक्ष्य व निवेश की जानकारी जुटाई है। इसी आधार पर दोनों को समन किया गया है। बता दें कि बीते दिनों बच्चू को सुप्रीम कोर्ट ने अवैध खनन केस में सशर्त जमानत दे दी थी।