L19 Desk : बीते दिनों पटना के कंकड़बाग थाने में एक अजीबो-गरीब चोरी की घटना देखने को मिली,जहां शराब तस्करी के मामले में झारखंड नंबर की जप्त गाड़ी चोरी हो गई। आश्चर्य की बात यह है कि चोर इस गाड़ी को थाना परिसर से ही चुरा ले गए। इधर जैसे ही चोरी की खबर थाना परिसर में चली पूरा हहड़कंप मैच गया । अब पुलिस, गाड़ी और चोर की तलाश में छापेमारी कर रही है।
सूत्रों की माने तो पटना के कंकड़बाग पुलिस को 2 फरवरी को सूचना मिली कि इंदिरानगर के पास शराब से भरी एक लग्जरी गाड़ी खड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी के मालिक के बारे में पूछताछ की। किसी को भी गाड़ी के मालिक की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने गाड़ी का शीशा तोड़ा तो अंदर शराब के कार्टन मिले। पुलिस ने गाड़ी जब्त कर थाना परिसर में रख दिया।
इधर घटना के दिन ही रात करीब 9 बजे शराब तस्कर अपने दोस्तों के साथ आया और जब्त गाड़ी को थाना परिसर से चुरा ले गया। यह देखकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए. थाने में हड़कंप मच गया. अब सवाल यह है कि जब थाना में वाहन सुरक्षित नहीं है तो कहां सुरक्षित रहेगा।