RANCHI : वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन का तीसरा दिन पूरे उत्साह और देशभक्ति के माहौल में सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर 22 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आर.के. रवि ने हजारीबाग से साइक्लोथॉन दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रात्रि विश्राम के बाद साइक्लोथॉन दल ने लगभग 85 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए बराचट्टी की ओर अपनी यात्रा पुनः शुरू की और इस दौरान बिहार में प्रवेश किया. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 एवं 20 पर भारी यातायात और कठिन सड़क परिस्थितियों के बावजूद एनसीसी कैडेटों ने अनुशासन, साहस और मजबूत टीम भावना का परिचय दिया.
इसे भी पढ़ें : DGP के पद पर नियुक्त हुई तदाशा मिश्रा, सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

यात्रा के दौरान कैडेटों ने महान स्वतंत्रता सेनानी वीर बिरसा मुंडा के आदर्शों और उनके संघर्षों को स्मरण करते हुए पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ साइक्लिंग की. यह साइक्लोथॉन युवाओं में देशभक्ति, एकता और समर्पण की भावना को मजबूत करने का सशक्त माध्यम बना.
बराचट्टी पहुंचने पर साइक्लोथॉन दल का स्थानीय प्रशासन एवं एनसीसी कैडेटों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिनके माध्यम से वीर बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और योगदान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया.
इसे भी पढ़ें : पंकज मिश्रा के आंदोलन का असर : साहिबगंज – हावड़ा इंटरसिटी में 5 जनवरी से जुड़ेगा एसी कोच
बराचट्टी में रात्रि विश्राम के बाद वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन चौथे दिन औरंगाबाद की ओर अपनी अगली यात्रा के लिए प्रस्थान करेगा, जो देशभक्ति, साहस और राष्ट्रीय एकता का संदेश निरंतर आगे बढ़ाता रहेगा.
