
L19 DESK : पटना से रांची के बीच देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 27 जून को सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा. इस ट्रेन का 28 जून से नियमित परिचालन किया जाएगा,जिसके लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो चुकी है। रांची से पटना का एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2110 और चेयरकार का 1175 रुपए तय किया गया है। वहीं, पटना से रांची के लिए एग्जीक्यूटिव क्लास का 1930 और चेयरकार के लिए 1025 रुपए देना होगा।
बताते चले कि जनशताब्दी के मुकाबले इस ट्रेन के चेयरकार का किराया लगभग डेढ गुणा अधिक है। पटना से यह ट्रेन सुबह 7 बजे खुलेगी और दोपहर बाद 1 बजे रांची पहुंचेगी,जबकि रांची से शाम 4.15 बजे खुलेगी और रात 10.05 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन ही चलेगी,वही मंगलवार को ऑफ डे होगा और इस दिन ट्रेन के लिए साप्ताहिक मेंटेनेंस का दिन होगा। सेफ्टी मेंटेनेंस का कार्य प्रति दिन पटना के राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्पलेक्स में किया,वही उसरी ओर प्राइमरी मेंटेनेंस रांची और पटना दोनों जगह किया जाएगा।
