L19 DESK : सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (CUJ) में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गणित एवं सांख्यिकी सम्मेलन (ICMSDS-2025) का समापन आज वैलिडेक्टरी समारोह के साथ हुआ. इस सम्मेलन का आयोजन गणित विभाग और सांख्यिकी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था, जिसमें देश-विदेश के प्रतिष्ठित विद्वानों ने अपने शोधपत्र प्रस्तुत किए और डेटा साइंस के क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों और विचारों पर चर्चा की.
मुख्य अतिथि का संबोधन:
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. दिनकर प्रसाद, अतिरिक्त आयुक्त, GST, उपस्थित रहे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डेटा साइंस का भविष्य अत्यंत उज्ज्वल है और इसके प्रभाव से विभिन्न क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन हो रहे हैं. उन्होंने युवाओं को इस क्षेत्र में शोध और नवाचार के लिए प्रेरित किया.
सम्मेलन की मुख्य झलकियां:
तीन दिनों तक चले इस सम्मेलन में विभिन्न प्लेनरी टॉक्स, आमंत्रित व्याख्यान और तकनीकी सत्र आयोजित किए गए.
प्लेनरी टॉक्स: अमेरिका, भारत और अन्य देशों के विशेषज्ञों ने गणितीय मॉडलिंग, सांख्यिकी तकनीक और डेटा विश्लेषण पर व्याख्यान दिए.
तकनीकी सत्र: गणित, सांख्यिकी और डेटा साइंस में नवीनतम अनुसंधान प्रस्तुत किए गए.
आमंत्रित वक्ता: प्रो. दीपाली स्वैन (FPU, USA), प्रो. के. श्रीनिवास राव (आंध्र यूनिवर्सिटी), प्रो. मानस रंजन त्रिपाठी (NIT राउरकेला) सहित कई प्रतिष्ठित विद्वानों ने अपने व्याख्यान दिए.
सम्मान और समापन:
समापन समारोह में प्रो. जे. महापात्रा (NIT राउरकेला) और प्रो. के. बी. पांडा (CUJ) ने भी अपने विचार साझा किए. उन्होंने इस सम्मेलन को ज्ञानवर्धक बताते हुए सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया.
लंच के साथ समापन:
वैलिडेक्टरी सत्र के बाद लंच के साथ सम्मेलन का औपचारिक समापन हुआ. इस सम्मेलन ने डेटा साइंस में शोध और नवाचार के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया.