L19/DESK : यूपीएससी 2023 की पीटी परीक्षा 28 मई यानी कल रविवार राजधानी रांची के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों मे आयोजित की जाएगी,इसको लेकर रांची मे 56 सेंटर बनाए गए हैं। कमिश्नर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, परीक्षा के लिए लगभग 1000 शिक्षक और 150 पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वहीं डीएवी नंदराज स्कूल में दृष्टि बाधित अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है, इस बार 81 दृष्टि बाधित यूपीएससी अभ्यर्थी भी परीक्षा देने वाले हैं।2023 पीटी परीक्षा मे एस बार झारखंड के 2300 से आसपास अभ्यर्थी शामिल होने हैं। बताते चले कि देश कि सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा जो हर वर्ष संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित किता जाता है।इस वर्ष भी पूरे देश भर से इस परीक्षा को आयोजित करने के आवेदन मंगाए गए हैं।