Dhanbad : जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में गुरुवार की सुबह एक गर्भवती महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामला धनबाद के गोल बिल्डिंग के समीप साधना अस्पताल का है। जहां गुरुवार को एक गर्भवती महिला की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि लटानी बरवटांड निवासी साजिया खातून को परिजनों द्वारा बुधवार शाम साधना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। देर शाम महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो जाती है। फिर गुरुवार की सुबह महिला की भी मौत हो जाती है। मौत की जानकारी प्राप्त होते ही महिला के परिजन उग्र हो जाते हैं और अस्पताल में तोड़फोड़ शुरु कर देते हैं। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण महिला की जान गई है।
अस्पताल प्रबंधन ने घटना की जानकारी सरायढेला थाने को दी। पुलिस अस्पताल पहुंची है और मामले को शांत कराने में लगी हुई है।