L19/Ranchi : खलारी-पिपरवार क्षेत्र सीसीएल एनके एरिया की पुरनाडीह परियोजना में कांटा घर के पास कोयला कारोबारी राजेंद्र साहू के मित्र विनोद गिरि को अज्ञात अपराधियों ने शनिवार को लगभग 12 बजे दिनदहाड़े गोली मार दिया। विनोद को दो गोली लगी है, एक जांघ में तथा दूसरी हाथ में। शनिवार को दिन के करीब 12 बजे एक ग्रे रंग की अपाची मोटरसाइकिल में तीन युवक पुरनाडीह कांटा घर नंबर एक के पास पहुंच कर युवकों ने मौजूद विनोद गिरि से उसका नाम पूछा उसके बाद उस पर गोली चला दिया।
हाथ में गोली लगने के बाद बचने के लिए विनोद सुरक्षा बल के बने शेड में आ गया। इसके बाद भी अपराधी पीछा करते हुए गोली चलाते विनोद तक आए और फिर गोली मारी। इस बार गोली विनोद के जांघ में लगी। घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले। तीनों अपराधी अपने चेहरों में मास्क पहने थे जिसके कारण उनकी पहचान कर पाना मुस्किल। गोली चलते ही कोयला ट्रांस्पोर्टिंग का काम भय से बंद हो गया। पूरी घटना कांटा घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। खबर मिलते ही पुरनाडीह में तैनात राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल का दल वहां पहुंचा और अपराधियों का पीछा किया, लेकिन अपराधी भागने में सफल रहे।
पिपरवार थानाप्रभारी गोविन्द कुमार, खलारी थाना प्रभारी पुनि फरीद आलम व मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह वहां पहुंचे। पुरनाडीह पीओ नरेश सिंह भी वहां पहुंच हुए थे। एसडीपीओ टंडवा शंभु कुमार सिंह तथा पुलिस निरीक्षक रंजीत रोशन भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। घटनास्थल से पुलिस को तीन खाली खोखा मिला। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। जिस विनोद गिरि को पुरनाडीह में गोली मारी गई वह मैथन पावर लिमिटेड को भेजे जा रहे कोयला में ट्रांस्पोर्टर बालूमाथ निवासी राजेंद्र साहू के साथ काम कर रहा था। विनोद हाल ही से इस काम में जुड़ा था। इस वक्त विनोद गिरी का इलाज चल रहा है।