L19 DESK : केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गड़करी ने झारखंड को 94 सौ करोड़ की सड़क परियोजनाओं का उपहार दिया । कुल 21 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। केंद्रीय मंत्री ने जमशेदपुर से महुलिया तक के फोर लेन पथ का उदघाटन भी किया। राजधानी के पुराने विधानसभा ग्राउंड के समक्ष जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि झारखंड की सड़कों को अमेरिका की तरह बनायेंगे । बस जनता का प्यार और समर्थन मिले, तो हम बहुत काम करेंगे । उन्होंने कहा कि झारखंड से कोयला देश भर में भेजा जाता है देश का समृद्ध राज्य बनेगा झारखंड. पीएम मोदी के नेतृत्व में झारखंड और विकास करेगा ।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कोयला से 350 पेट्रोलियम प्रोडक्ट बनते हैं। झारखंड़ से लेकर बंगाल तक कोयले का भंडार है। उन्होंने कहा कि कोयले की ढुलाई के लिए बेहतर सड़कों का नेटवर्क जरूरी है। झारखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आधारभूत संरचना का विकास हो रहा है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर का है। रांची से जमशेदपुर को जोड़नेवाली एनएच-33 को बहरागोड़ा तक जोड़ा गया है । कई प्रमुख शहरों की कनेक्टिविटी मजबूत हुई है। अब 25 फीसदी समय में लोग पहुंच रहे हैं । कई शहरों के बीच हवाई सेवा बंद हो गयी है, क्योंकि सड़क मार्ग से अब कम समय लगता है ।
अच्छी सड़क से एक्सपोर्ट बढ़ता है । सामान की लागत खर्च कम होती है। केंद्र सरकार चाहती है कि रांची से वाराणसी तक की दूरी तीन घंटे में पूरी हो । इसके लिए सिक्स लेन एक्सप्रेस वे का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड के युवाओं को रोजगार मिलेगा । ग्रीन इनर्जी के उपयोग वाली इकाईयों से रोजगार बढ़ेगा। रांची में ग्रीन फिल्ड रिंग बनाया जायेगा । सात जिलों से गुजरेगा फील्ड रिंग रोड । इसमें पांच हजार करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे । उन्होंने सांसदों की मांगों को पूरा करने का दावा भी किया । उन्होंने कहा कि झारखंड में अच्छे रोड बनेंगे । इससे इंडस्ट्रीज भी आयेंगे। कार्यक्रम में सांसद संजय सेठ समेत कई अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद थे। इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने जमशेदपुर में भ जनसभा को संबोधित किया।