L-19 Desk : झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में अपराधियों के हौसले काफी बढ़े हुए हैं. आए दिन अपराधी राज्य के विभिन्न हिस्सों में कई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में अब एक कदम आगे बढ़ते हुए अपराधियों ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची के सांसद संजय सेठ से रंगदारी की मांग कर दी है. अपराधियों ने संजय सेठ से 50 लाख रुपए की मांग की है और 3 दिन के अंदर पैसे नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी मिली है.
मोबाइल में मेसैज भेज मांगी गई रंगदारी
आपको बता दें कि संजय सेठ को यह धमकी भरा मेसैज बीते शुक्रवार यानी 6 दिसंबर की शाम को उनके मोबाइल फोन पर आया. संजय सेठ के आरोपों के अनुसार, मेसेज भेजने वाले ने लाल सलाम से संबोधन भी किया है। इस घटना की शिकायत सांसद ने दिल्ली पुलिस से कर दी है, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आय़ी। दिल्ली के डीसीपी ने मौके पर पहुंचकर मामले में investigation शुरु कर दी है। शुरुआती छानबीन में पता चला है कि जिस मोबाइल नंबर से मंत्री को धमकी मिली है, वह रांची जिले के कांके इलाके के होचर की है।