L19 DESK : केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी आगामी नौ जनवरी को झारखंड आएंगे. इस दौरान वो सीसीएल और सीएमपीडीआई के कार्यों की समीक्षा भी करेंगे. इस रांची यात्रा के दौरान वो 200 बेड के अस्पताल की नींव भी रखेंगे. इस अस्पताल का निर्माण रिनपास के कांके स्थित परिसर में ही कराया जा रहा है. इसके लिए सुकरहुट्टू रोड में जमीन चिंहित कर ली गई है. इसके अलावा कोयला मंत्री गांधीनगर कॉलोनी के पीछे कर्मचारियों के लिए बनने वाले आवास की आधारशिला भी रखेंगे.
हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात
कोयला मंत्री, इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में झारखंड की कोयला कंपनियों की समस्याओं पर बातचीत की जाएगी. वहीं, सरकार अपने बकाये राशि की भी मांग करेगी. आपको बता दें कि कोयला मंत्री बनने के बाद मंत्री रेड्डी का यह पहला सीसीएल दौरा है. मिली जानकारी के अनुसार मंत्री CMPDI में बने 5-जी लैब का उद्घाटन भी कर सकते हैं.