l19 DESK: महाराष्ट्र के नागपुर – पुणे रोड में बीती रात एक बस में अग लगने से 25 लोग जिंदा जल कर मर गये। इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। मामले की जांच पुलिस ने करनी शुरू कर दी है। घटना राज्य के बुलढाणा में शुक्रवार देर रात की है, जब बस भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गय। हादसे के बाद बस में आग लग गई और आग की चपेट में आने से 25 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं कई लोगों ने बस की खिड़कियां तोड़कर और बस से बाहर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
कैसे हुआ ये हादसा ?
हादसा शुक्रवार देर रात करीब साढ़े एक बजे बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ। बताया जा रहा है कि बस नागपुर से पुणे जा रही थी. इसी बीच अचानक बस खंभे से जा टकराई और डिवाइडर पर चढ़ गई साथ ही पलट गई। जिससे बस में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि लोग अंदर ही फंस कर रह गए. वहीं, रात होने के कारण सभी यात्री सो रहे थे। बुलढाणा एसपी सुनील कड़ासेन ने बताया कि हादसे के वक्त बस में कुल 33 यात्री सवार थे। जिसमें 25 लोगों की आग से जलने की वजह से मौत हो गई है वहीं आठ (8) लोगों ने बस की खिड़की का शीशा तोड़कर और बाहर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि हादसे में बस का ड्राइवर भी बच गया है। हादसे को लेकर ड्राइवर ने बताया कि टायर के फटने की वजह से बस पलटी और यह बड़ा हादसा हुआ। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस चालक ने संतुलन खो दिया था जिससे बस पहले लोहे के एक खंभे से टकरा गई और फिरड के बीच बने कंक्रीट के डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस इस तरह पलटी की बस का दरवाजा नीचे जमीन की ओर दब गया जिससे लोगों को बस से बाहर निकलने का रास्ता नहीं मिला। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा की बस के पलटते ही डीजल टैंक फट गया जिससे डीजल सड़क पर इधर-उधर फैल गया और इसी से आग लग गई। आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया था। पुलिस ने 25 शव को बस से निकाला है जो बुरी तरह से जल चुका है जिसकी पहचान करना भी मुश्किल हो रहा है।