L19 DESK : ओरमांझी प्रखण्ड के सिकीदिरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ढेलुआ खूंटा में एलईडी बल्ब चोरी का आरोप लगाकर दो आदिवासी युवकों की सिकीदिरी निवासी नीलकांत प्रसाद ने जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है इस पिटाई में एक युवक कि मौत होने कि ख़बर आ रही है जबकि एक गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है इस पिटाई में ढेलुआ खूंटा निवासी उमेश मुंडा पिता दुबे मुंडा की मौत हो गई जबकि झुबरा मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर युवक की मौत कि ख़बर सुनकर ग्रामीणों ने सिकीदिरी गोला रोड को जाम कर दिया है और आरोपी को जल्द से जल्द से गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। इधर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट्मर्टम के लिए भेज दिया है।