
L19/Sahibganj : बोरियो- थाना क्षेत्र के बोरियो बरहेट मुख्य मार्ग के हाथमारी गाँव के करीब डंफर गाड़ी के चपेट में आने से दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी। घटना शाम के वक़्त की है, उक्त दोनों मृतकों में एक नाबालिग बच्चा है। मामले को लेकर जिला चालक संघ के अध्यक्ष हुसैन अंसारी ने बताया कि प्रशासन के तरफ से हायवे और अन्य बड़े गाड़ियों पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है, जबकि ये गाडियाँ आये दिन मनमाना तरीके से बड़े वाहनों को सड़कों बड़े तेज गति से दौड़ाया करते हैं।
