L19/Dhanbad : धनबाद के गोविंदपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड पर रविवार सुबह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। दरअसल, जीटी रोड कालाडीह मोड़ पर एक पानी टैंकर ने लेन बदलने के दौरान कोयला से लदे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रक पलट गया और उस पर लदे कोयले के नीचे दबकर दो लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों में एक व्यक्ति किशन सिंह ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहे थे, जबकि लालमोहन किस्कू घर से ड्यूटी के लिए जा रहा था। दोनों गोविंदपुर प्रखंड के ही निवासी थे।
कैसे हुई ये पूरी घटना?
60 वर्षीय किशन सिंह कांड्रा बस्ती के निवासी थे। वे कौआबांध स्थित गोविंदपुर सर्विस स्टेशन नामक पेट्रोल पंप में ड्यूटी पूरा कर पैदल ही घर की ओर बढ़ रहे थे। वहीं, कंचनपुर पंचायत अंतर्गत बाघमारा खुर्द के रहने वाले 42 वर्षीय लालमोहन किस्कू ब्लैक डायमंड भह्वा में काम करते थे। वह बाइक से ड्यूटी के लिये निकले थे। इसी दौरान दिल्ली लेन पर दौड़ रहे पानी टैंकर जीटी रोड पर बने अवैध कट पर कोलकाता लेने पर जाने के लिये घूम गया। टैंकर की रफ्तार तेज होने की वजह से बरवाअड्डा की ओर से गोविंदपुर की तरफ चले आ रहे कोयला लदे एलपी ट्रक के साथ टैंकर की जोरदार तकरार हो गयी और ट्रक पलट गयी। इससे ट्रक पर लदे कोयले के नीचे दबकर किशन सिंह और लालमोहन किस्कू की मौके पर ही मौत हो गयी।
हादसे के दौरान दोनों उसी रास्ते से गुज़र रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों के साथ बचाव कार्य में जुट गये। घटनास्थल पर कयास लगाये जा रहे थे कि कोयले के नीचे 4-5 लोग दबे हुए हैं। थाना प्रभारी ने जेसीबी और क्रेन मंगवा कर सबसे पहले कोयले को हटवाया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कोयले के अंदर से दो शव बरामद किये गये। वहीं, जोरदार तकरार के कारण दोनों भारी वाहन एक दूसरे में इस कदर लिपट गये थे, जिसे अलग करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।