L19/Deoghar : जिले में इस साल मलेरिया के अबतक 18 मरीज मिले हैं। जिनमें से दो मरीज ब्रेन मलेरिया के गंभीर शिकार थे। इस बीमारी से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता के कारण मरीजों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। विभाग के मुताबिक, 2022 में 15 मलेरिया के मरीज पाये गये थे, जिसमें सात मलेरिया व आठ ब्रेन मलेरिया के मरीज थे।
जिला वीवीडी सलाहकार डॉ गणेश कुमार यादव ने बताया कि लोगों को मलेरिया से बचाव के लिए विभाग लगातार काम कर रहा है। सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बुखार पीड़ित मरीजों की सैंपलिंग जांच करायी जा रही है। सिविल सर्जन डॉ रंजन सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र में मलेरिया से बचाव को लेकर संदिग्ध इलाकों में छिड़काव कराया गया है। लोगों को मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।