L19 DESK : मंईयां सम्मान योजना के उन 18 लाख महिला लाभुकों के लिए बड़ी खबर है, जिन्हें होली से पहले 75 सौ रुपए नहीं मिले थे. उन्हें अब पैसे मिलने शुरू हो जाएंगे, लेकिन इन 18 लाख महिला लाभुकों में से 2 लाख ऐसी भी महिलाएं हैं जिन्हें सम्मान राशि से इस बार भी वंचित रहना पड़ेगा यानी उन्हें इस बार भी पैसे नहीं मिलेंगे. ऐसे में अब आप लोगों के मन भी सवाल उठ रहे होंगे कि जब सरकार ने मार्च महीने तक के पैसे बैंक खाते से आधार लिंक के बिना ही देने का ऐलान कर दिया है तो फिर 2 लाख महिलाओं के पैसे क्यों नहीं आएंगे. ये भी बताएंगे, इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि आखिर उन 16 लाख छूटी हुई महिलाओं को जो पैसे भेजे जाएंगे वो 75 सौ होंगे या 10 हजार. मार्च महीने तक के ही पैसे भेजे जाएंगे या अप्रैल तक के.
देखिए सबसे पहले आप यह समझिए कि झारखंड सरकार ने दिसंबर महीने तक राज्य की करीब 56 लाख 61 हजार महिलाओं को महिला सम्मान योजना की राशि दी, लेकिन ठीक इसके बाद जब एक साथ तीन महीने की राशि होली से पहले महिलाओं के खाते में डाले गए तब ये संख्या घटकर करीब 38 लाख 34 हजार के करीब हो गए. यानी एक साथ 18 लाख के करीब महिलाओं के खाते में पैसे नहीं आए. जिसके बाद कई जगहों पर महिलाओं के द्वारा विरोध हुआ, प्रखंड कार्यालयों में महिलाओं की भीड़ लगने लगी, विधानसभा के बजट सत्र के दौरान विपक्ष ने भी इस पर सवाल खड़े किए, तब जाकर सरकार ने कहा कि जिन महिलाओं के खाते में पैसे नहीं गए हैं, उनका विभिन्न जिलों में प्रखंड स्तर पर भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. इसके अलावा लाभुकों द्वारा जमा किये गये कागजात का भी सत्यापन किया जा रहा है. इसके पीछे सरकार ने तर्क देते हुए कहा कि कई जगहों से फर्जी या गलत तरीके से योजना का लाभ लेने की बात सामने आई है, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है.
सरकार ने यह भी कहा कि कई महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं है इसलिए उनके पैसे नहीं गए हैं. सब कुछ ठीक करा लेने के बाद पैसे महिलाओं के खाते में वापस जाने लगेंगे. हालांकि, सरकार ने बाद यह भी कहा कि हम उन महिलाओं को भी मार्च तक के पैसे देंगे जिनके खाते आधार से लिंक नहीं होंगे. ऐसे में अब उन 18 लाख के करीब खातों का सत्यापन अंतिम चरण में है. लेकिन इस दौरान बैंक खाते, आधार से लिंक नहीं होने के अलावा भी कई तरह की गड़बड़ियां सामने आई, जिसके बाद सरकार ने उन 18 लाख लाभुकों में से 2 लाख वैसे लाभुकों की राशि फिर से होल्ड पर ऱख दी है, जिन्होंने आवेदन करते समय कुछ और गलतियां कर दी हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग ने लाभुकों को निर्देशित किया है कि वह अपने कागजात में आवश्यक सुधार जरूर कर लें. वहीं, 16 लाख महिलाएं जिन्होंने अपना खाता आधार से लिंक नहीं कराया है, उनके खाते में पैसे डालने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. जल्द ही उन लोगों के खाते में तीन माह की बकाया राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी. यानी 16 लाख महिलाओं के खाते में मार्च महीने तक के पैसे 75 सौ रुपए जाएंगे. अप्रैल से पैसा लेने के लिए उन्हें भी बैंक खाते से आधार लिंक कराना अनिवार्य होगा नहीं तो दोबारा से उनके पैसे होल्ड पर कर दिए जाने की ज्यादा संभावनाएं है.
बहरहाल, अब बात करते हैं उन दो लाख मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों पर, जिनके पैसे इस बार नहीं जाएंगे. दरअसल, सरकार ने पहले ही बताया है कि आवेदनों का सत्यापन चल रहा है. ऐसे में इस दौरान पाया गया कि करीब दो लाख महिलाएं ऐसी है जिनका डाटा मिस मैच कर रहा है. यानी उन्होंने आवेदन करते समय सही जानकारियां नहीं भरी थी. वेरिफिकेशन के दौरान ज्यादातर महिलाओं के आवेदन में ये गलतियां देखी गई हैं. पहला लाभुकों द्वारा राशि ट्रांसफर करने के लिए जो बैंक खाता दिया गया था, उसका सत्यापन नहीं हो पाया. यानी जिस बैंक का खाता संख्या था, IFSC कोड उस बैंक का नहीं था. इस कारण राशि ट्रांसफर नहीं हो पायी. दूसरा सत्यापन में ऐसे लाभुक पाये गये, जिनके आधार कार्ड और राशन कार्ड के नाम में एकरूपता नहीं थी. आधार कार्ड का पता के अनुरूप राशन कार्ड का पता नहीं था. इस कारण भी राशि फिलहाल ट्रांसफर नहीं हो सकी. और तीसरा लाभुक द्वारा जमा आवेदन के स्वघोषणा पत्र पर हस्ताक्षर ही नहीं किया गया है. इस कारण भी आवेदन का सत्यापन नहीं हो सका. इसके अलावा ऐसे लाभुक भी हैं, जिन्होंने एक से अधिक आवेदन जमा किये हैं. उनके खाते में भी पैसे नहीं जा रहे हैं, ऐसे ही कई तरह की और गलतियों की वजह से 2 लाख महिलाओं की राशि होल्ड कर दी गई है.
खैर, महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने 26 मार्च को ही जिलों को पत्र भी भेज दिया है. इसमें राज्य सरकार के निर्णय के अनुरूप लाभुकों को राशि ट्रांसफर करने का निर्देश दिया गया था. आने वाले एक-दो दिनों में 16 लाख महिलाओं के खाते में पैसे आने शुरू हो जाएंगे. फिलहाल के लिए इतना ही फिर मिलेंगे शुक्रिया जोहार