L19/Dumka : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से स्टोन चिप्स ढुलाई में लगे दो हाईवा को स्थानीय पुलिस ने जब्त किया है। उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे लगातार इस पर जोर दे रहे हैं कि किसी भी सूरत में स्टोन चिप्स लगे हाईवा में अगर सही कागज नहीं है तो उस पर कार्रवाई करें। इसी को देखते हुए पुलिस ने दो हाईवा को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रविवार देर रात शिकारीपाड़ा पत्थर औद्योगिक क्षेत्र की ओर से दुमका की ओर जा रहे दो हाईवा को जांच के लिए जब रोका गया, तो इन दोनों हाईवा के पास किसी तरह के वैध कागजात नहीं पाये गये। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी उमेश राम ने कार्रवाई करते हुए हाईवा को जब्त कर थाना परिसर में लाकर रखा। शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी उमेश राम ने बताया कि आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।