
L19/Dhanbad: जिले के जोरापोखर थाना क्षेत्र में बीती रात दो शराबियों ने आपसी विवाद होने पर चांदो यादव नामक व्यक्ति की हत्या करके भाग निकले। हत्यारे होरलाडीह के निवासी बताए जा रहा हैं, जानकारी के अनुसार जोरापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा 4 नंबर पावर हाउस के समीप रहने वाले चांदो यादव के घर बीती रात दो व्यक्ति आए थे। वह अपने साथ शराब लेकर आए तथा उन्होंने चांदो यादव को भी साथ में शराब पीने का बात कहा। पुलिस का कहना है कि इसके बाद उनलोगों के बीच किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। मामूली विवाद बढ़ता ही गया, जिसके बाद दोनों हत्यारों ने तेज धारदार हथियार से चांदो यादव की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है दोनों हत्यारे होरलाडीह के रहने वाले बताए जाते हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इधर पुलिस हत्यारे की तलाश कर रही है।
