L19/Bokaro : झारखंड राज्य के बेरोजगार युवक एवं युवतियों का निजी क्षेत्र की कंपनी द्वारा नियोजन के उद्देश्य से 15 एवं 16 जून को नियोजनालय कार्यालय बोकारो थर्मल एवं तेनुघाट में दो दिवसीय भर्ती शिविर का कार्यक्रम किया जाएगा। यह जानकारी नियोजन पदाधिकारी तेनुघाट संतोष कुमार ने देते हुए कहा कि इस भर्ती शिविर में टाटा मोटर कम्पनी भाग लेंगी, जिसके तहत एनएपीएस ट्रेनी पदनाम के लिए 1000 युवक एवं युवतियों को भर्ती किया जाएगा। जिसके तहत सभी नियोजित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के साथ जॉब भी दिया जाएगा। नियोजन का लोकेशन जमशेदपुर है। सभी नियोजित अभ्यर्थियों को सप्ताह में 5 दिन 8 घंटा ड्यूटी तथा सप्ताह में एक दिन क्लास अनिवार्य है। अभ्यर्थियों की शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट साइंस व आईटीआई पास होना जरूरी है।