L19 Desk : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सबसे महत्वकांक्षी योजना मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किस्त की राशि 6 जनवरी को प्रदेश के 56 लाख महिला लाभुकों के खाते में डाले जायेंगे. हालांकि यह राशि 28 दिसंबर को ही जाने थे, जिसको लेकर सारी तैयारियां भी पूरी कर ली गई थी.
राजधानी रांची के नामकुम स्थित खोजहाटोली आर्मी मैदान में मंईयां सम्मान समारोह कार्यक्रम की तिथि तय की हुई थी. वहीं से पांचवीं किस्त 2500 रुपये मुख्यमंत्री की मौजूदगी में लाभुकों के खाते में ट्रांसफर करने थे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद उस कार्यक्रम को कुछ दिनों के लिए स्थगित किया गया था. अब सूचना यह मिल रही है कि 6 जनवरी को नामकुम स्थित खोजहाटोली मैदान में ही मंईयां सम्मान समारोह का आयोजन होना है. इस कार्यक्रम में हेमंत सोरेन मौजूद रहेंगे. उन्हीं की मौजूदगी में 56 लाख लाभुक महिलाओं के खाते में 2500 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.
मंईयां सम्मान राशि के तहत लाभुक महिलाओं को चार किस्त तक 1000 रुपये मिले थे लेकिन विधानसभा के चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन ने जनता से वादा किया था कि अगर प्रदेश में पुन: महागठबंधन की सरकार बनती है तो 1000 की राशि को बढ़ाकर 2500 किया जायेगा. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांचवीं किस्त ट्रांसफर करने वाले दिन को यादगर बनाना चाहते हैं, यही वजह है कि मंईयां सम्मान समारोह कार्यक्रम के लिए बृहद पंडाल का अस्थाई निर्माण किया गया है. इस कार्यक्रम में लगभग तीन लाख महिलाओं के उपस्थित होने की संभावना है. राज्य के 24 जिले से लाभूकों को रांची लाने की तैयारी भी हो चुकी है.