L19 Desk : रांची के ज़मीन घोटाला मामले में अब रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। और केवल छवि रंजन ही नहीं, बल्कि इस स्कैम के प्रमुख आरोपी प्रेम प्रकाश, विष्णु अग्रवाल समेत अन्य लोगों पर भी आफत आने वाली हैं। दरअसल, रांची के चेशायर होम रोड स्थित जमीन घोटाला मामले में पीएमएलए की विशेष अदालत ने इन सभी के खिलाफ आरोप गठित कर दिया है। चार्जशीट दाखिल हो गयी है, अब सभी अभियुक्तों के खिलाफ पीएमएलए की धारा 3 और 4 के तहत ट्रायल चलेगा।
छवि रंजन समेत अन्य आरोपियों को होगी जेल की सज़ा ?
अगर, आरोप सिद्ध हो जाता है,तो रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन, प्रेम प्रकाश, विष्णु अग्रवाल को जेल की सज़ा हो सकती है। पीएमएलए की धारा 3 के अनुसार ” व्यक्ति या संस्था का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कालेधन से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया या गतिविधि में शामिल होना, और इसे वैध संपत्ति बनाने या उसका दावा करना और वित्तीय संपत्तियों को छिपाना इत्यादि आदि मनी-लॉन्ड्रिंग के अपराध की श्रेणी में आता है।
वहीं, पीएमएलए की धारा 4 में धन शोधन अपराधी के लिए सज़ा का प्रावधान है, इसमें दोषी को 3 साल का कठोर कारावास, साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है। याद रहे, जेल की सज़ा को 3 साल से बढ़ाकर 7 साल, और कुछ विशेष परिस्थितियों में 10 साल तक भी बढ़ाया जा सकता है। यानि कि अब आरोप गठित हो जाने के बाद छवि रंजन, प्रेम प्रकाश, विष्णु अग्रवाल समेत अन्य लोगों को 3 साल या उससे ज्यादा की जेल की सज़ा हो सकती है।
अब क्या है ये पूरा जमीन घोटाला मामला, जिसमें बड़े-बड़े अधिकारियों, व्यापारियों और माफियाओं की सांठ-गांठ देखने को मिली थी, इसको विस्तार से समझते हैं।
क्या है ज़मीन घोटाला मामला ?
दरअसल, साल 2023 में रांची के चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन और सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद बिक्री का मामला सामने आया था। इस अवैध खरीद बिक्री को फर्जी दस्तावेजों के जरिये अंजाम दिया गया था। इस मामले में बीते 4 मई 2023 को ईडी की पूछताछ के बाद रांची के तत्कालीन डीसी छवि रंजन को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावा, उन पर रांची के बजरा मौजा की एक विवादित जमीन की गैर कानूनी तरीके से रजिस्ट्री करवाने से लेकर चारदीवारी करवाने तक का भी आरोप है।
ईडी को इन सभी मामलों में छवि रंजन के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं, जिसके बाद ही उनकी गिरफ्तारी हुई। जांच में ये सामने आया था कि छवि रंजन के डीसी बनने के बाद रांची में जमीन लूट का एक सिंडिकेट सक्रिय हो गया था, जिसमें उन्होंने कथित रूप से प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल के साथ मिलकर करोड़ो रुपये के जमीन घोटाले को अंजाम दिया।
छवि रंजन के अलावा मामले में ये लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
इस जमीन घोटाला मामले में 11 अगस्त 2023 को ईडी ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया। उनसे पहले प्रदीप बागची, अफसर अली, सद्दाम हुसैन, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, फैयाज खान, भानु प्रताप प्रसाद, दिलीप कुमार घोष, अमित कुमार अग्रवाल, भरत प्रसाद, राजेश राय और विष्णु अग्रवाल को ईडी गिरफ्तार कर चुकी थी। सभी के खिलाफ अब चार्जशीट दाखिल भी हो चुकी है। इन आरोपियों में से कुछ को हाई कोर्ट से बेल मिल चुकी है। विष्णु अग्रवाल भी बेल पर हैं।