L19/Puruliya : पुरुलिया जिले के कोटशिला थाना क्षेत्र अंतर्गत चितमु गांव में 12 मई को एक महिला की हुई मौत इस मामले में मृतका के ससुर और पति को गिरफ्तार किया गया है। खबर के मुताबिक चितमु गांव की निवासी निलोफा खातून ने मंगलवार को जहर पी लिया था। गंभीर स्थिति में उसे देवेन महतो मेडिकल कॉलेज आस्पताल में भर्ती किया गया था। लेकिन नाजुक स्थिति होने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए झारखंड के एक आस्पताल में रेफर कर दिया गया था। झारखंड ले जाते वक्त महिला बेहोश हो गई। इसके बाद उसे कोटशिला ग्रामीण आस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवेन महतो मेडिकल कॉलेज आस्पताल भेज दिया। इस घटना के बाद मृतका के भाई चितमु गांव निवासी अफसर अंसारी ने कोटशिला थाने में शिकायत दर्ज कराई । शिकायत में कहा गया कि दिसंबर 2018 में उनकी बहन का विवाह चितमु गांव निवासी आशिक अंसारी के साथ हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया है कि विवाह के बाद ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मृतका को प्रताड़ित करते थे। शिकायत के अनुसार पुलिस ने आरोपित पति आशिक अंसारी व ससुर वारासात अंसारी को गिरफ्तार किया। और इस मामले की जांच कर रही है।