L19/ Ranchi : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शस्त्री की जयंती के अवसर पर रांची रेल मंडल की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिन्द्रा ने महापुरुषों की सादगी, देश प्रेम एवं राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना तथा देश को स्वतन्त्रता दिलाने में इनके व्यापक योगदान का उल्लेख किया और इन महापुरुषों के आदर्शों पर चलने और उनका पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के फोटो पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी गयी। मौके परे मंडल रेल प्रबंधक जसमीत सिंह बिन्द्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एसके बेहरा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी निशांत कुमार, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर, वरिष्ठ मंडल अभियंता प्रियम शंकर, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक तंगबालन एस समेत मंडल के अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।