L19/Ranchi : झारखंड में सड़क दुर्घटनाओं के मामले बढ़े है । वहीं मौत का आंकड़े कम होने न नाम नहीं ले रही है । अब इसे लेकर झारखंड सरकार और स्वास्थ्य विभाग रेस है । घायलों को समय पर इलाज मुहैया कराने के लिए नए ट्रामा सेंटर खोले गए है । घायलों के लिए एंबुलेंस खरीदने की तैयारी की जा रही है ताकि जल्द से जल्द उन्हे ट्रामा सेंटर तक पहुंचाया जा सके। विभाग ने एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की खरीदारी के लिए पांच करोड़ रुपए की मंजूरी दी है । ये एंबुलेंस फिलहाल 16 ट्रामा सेंटरों को कवर करेंगे । वहीं जरूरत के हिसाब से बाद में और एंबुलेंस लिये जा सकते है ।
फर्स्ट फेज में 24 सेंटर को शुरू करने का निर्देश
सड़क दुर्घटना में कमी लाई जा सके इसलिए सरकार ये पहल कर रही है । राज्य अंतर्गत नेशनल और स्टेट हाइवे पर 48 ट्रामा सेंटर खुलने वाले है । फर्स्ट फेज में 24 सेंटर को शुरू करने का आदेश दिया गया । जिसमें घायलों के इलाज के लिए 16 ट्रामा सेंटेर तैयार हो गए है । इन ट्रामा सेंटरों में 24 घंटे लाइफ सेविंग ड्रग्स के साथ ही सारी सुविधाएं दी जाएगी जो घायलों की जान बचाने के लिए जरूरी होगी । वहीं डॉक्टरों की टीम भी इन सेंटरों पर उपस्थित रहेगी। जरूरत पड़ने पर प्राइवेट हॉस्पिटलों से मदद ली जाएगी ।
एक्सीडेंट रिपोर्ट के बाद विभाग रेस
यूनाइटेड नेशन नेवलपमेंट प्रोग्राम के एसडीजी (सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल) की विचार की गई है । जिसके गोल 11 के तहत सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने का लक्ष्य सुनिश्चित किया गया । इसी को लेकर हेल्थ विभाग गंभीर है । हेल्थ डिपार्टमेंट के आंकड़ों को देखे तो 2020 में तेज रफ्तार के कारण 92 फिसदी सड़क दुर्घटनाएं हुई थी । वहीं शराब के नशे में वाहन चलाने की वजह से 2 फीसदी और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने पर 5 फीसदी दुर्घटनाएं दर्ज की गई थी । ऐसे में स्पष्ट है कि हाइवे के किनारे एक्सीडेंट से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है ।
इन ट्रामा सेंटरों को कवर करेंगे एंबुलेंस
जिला ट्रामा सेंटर
- ईस्ट सिंहभूम बहरागोड़ा
- रांची बूंडू
- रामगढ़ ट्रामा सेंटर बिल्डिंग
- गिरिडीह सीएचसी बगोदर
- धनबाद निरसा सीएचसी
- खूंटी सदर हॉस्पिटल
- लातेहार सदर हॉस,पिटल
- साहेबगंज एसडीएच
- गढ़वा नगर उंटारी
- लोहरदगा कुड़ू सीएचसी कैंपस
- दुमका फूलो झानो मेडिकल कालेज हॉस्पिटल
- दुमका शिकारीपाड़ा सीएचसी
- दुमका जरमुंडी
- देवघर सदर हॉस्पिटल
- पाकुड़ सदर हॉस्पिटल
- सिमडेगा सदर हॉस्पिटल
- बोकारो सदर हॉस्पिटल