L19/Ranchi : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर अब विमान यात्रिय़ों की सुविधा को लेकर प्रतिबंधित सामान की जांच के लिए नयी व्यवस्था लागू की गयी है। यानी अगर यात्री अपने बैग में प्रतिबंधित वस्तुएं लेकर जाते हैं, तो जांच में काफी समय लगता है। अब नयी व्यवस्था के तहत ट्रांसपैरेंट सेल्फ रिमूवल बॉक्स लगाया गया है। यहां ट्रांसपैरेंट सेल्फ रिमूवल बॉक्स यानी पारदर्शी स्वचालित बॉक्स लगाया गया है। सीआईएसएफ ने यह बॉक्स स्क्रीनिंग प्वाइंट के पास लगाया है। इसका मकसद यह है कि हवाई यात्रा में जो सामान नहीं ले जाने हैं, यदि गलती से यात्री अपने बैग में ले आता है तो यात्री खुद उसे निकालकर पारदर्शी स्वचालित बॉक्स में डाल सकते हैं।
ये समान है एयरपोर्ट पर प्रतिबंधित
प्रतिबंधित सामान में लाइटर, माचिस का डिब्बा, टेलकम पाउडर, टेप, ब्लेड, स्प्रे आदि शामिल हैं। एयरपोर्ट सीआईएसएफ कमांडेंट मनीष कुमार ने बताया कि यह सुविधा रांची एयरपोर्ट सहित देश के सभी हवाई अड्डों पर बहाल की गई है। इससे यात्री जहां परेशानी से बचेंगे, वहीं जांच में सीआईएसएफ को सहूलियत होगी। समय भी बचेगा।