
L19 DESK : राज्य सरकार की ओर से सोमवार को 14 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया। वेटिंग फॉर पोस्टिंग रहे सारे आईएएस अधिकारियों को नया पदस्थापन दिया गया है। खान निदेशक के पद कार्यरत अमित कुमार को रांची का नगर आयुक्त बनाया गया है। इसके साथ ही उन्हें आरआरडीए के उपाध्यक्ष का प्रभार भी सौंपा गया है। वहीं, खान निदेशक के साथ साथ उद्योग निदेशक के पद पर अरवा राजकमल को पदस्थापित किया गया है।
इसके अलावा, गोड्डा के उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा को कृषि निदेशक, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव शशि प्रकाश झा को निदेशक समाज कल्याण, संदीप कुमार को जेएसएलपीसी का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, निदेशक समाज कल्याण भुवनेश प्रताप सिंह को जैप आईटी का मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, ग्रामीण कार्य विभाग के संयुक्त सचिव रमेश घोलप को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव, अपर सचिव एसटी- एससी एवं पिछड़ा वर्ग अजयनाथ झा को आदिवासी कल्याण आयुक्त, जेएसएलपीसी सीईओ सूरज कुमार को निबंधक सहयोग समिति के पद पर पदस्थापित किया गया है।
उधर, वेटिंग फॉर पोस्टिंग रहे सुशांत गौरव को निदेशक खेलकूद, फैकअक अहमद को उत्पाद आयुक्त बनाते हुए प्रबंधन निदेशक विवरेज कॉरपोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। भोर सिंह यादव को वाणिज्यकर आयुक्त, माधवी मिश्रा को जुडको का प्रबंध निदेशक, आदित्य रंजन को पशुपालन निदेशक बनाया गया है। अधिसूचना के क्रम में प्रभार रहित हुए पदाधिकारियों को कार्मिक विभाग में योगदान का आदेश दिया गया है।
