L19 DESK : ओड़िशा के बालासोर के पास दो जून को हुई भीषण रेल दुर्घटना को लेकर रेल मंत्रालय ने पांच अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। रेल दुर्घटना में 290 यात्रियों की मौत हुई थी, जबकि 11 सौ से अधिक घायल हो गये थे। इस दुर्घटना 2 जून की शाम हुई बालासोर रेल दुर्घटना में 290 यात्रियों की मौत हुई थी। 1000 से ज्यादा यात्री घायल हो गए थे। इस दुर्घटना की जांच सीबीआई कर रही है।
घटना के 20 दिन बाद रेल मंत्रालय ने रेलवे के 5 बड़े अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया है। इनमें प्रधान मुखय सुरक्षा अधिकारी चंदन अधिकारी, प्रधान मुख्य सिग्नल और दूरसंचार इंजीनियर पीएम सिकदर, आइजी डीबी कसार, प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक मोहम्मद ओवैस, डीआरएम खड़गपुर एमडी शुजात हाशमी शामिल हैं। खड़गपुर के डीआरएम एमडी सुजात हाशमी को वेटिंग फोर पोस्टिंग में रखा गया है।
एक साल पहले ही हाशमी ने खड़गपुर में डीआरएम के पद पर योगदान दिया था, लेकिन कार्यकाल पूरा होने से पहले ही उन्हें हटा दिया गया है। इन्हें नई जिम्मेवारी खड़गपुर के नये डीआरएम केआर चौधरी बनाये गये हैं। वहीं प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुमित सरकार बनाये गये हैं। आइजी संजय कुमार मिश्रा बनाये गये हैं, जबकि मुख्य व्यावसायिक प्रबंधक सत्यकीनाथ बनाये गये हैं।