L19 DESK : 5 दिसंबर को शाहरुख खान की आगामी फिल्म डंकी का ट्रेलर रिलीज हुआ ही था, कि 24 घंटे के अंदर अंदर इसने इतिहास रच डाला। डंकी के ट्रेलर ने 24 घंटे में यूट्यूब पर सबसे ज्यादा व्यूज़ पाये। ट्रेलर को 1 दिन में 59 मिलियन लोगों ने देखा। इसके साथ ही साल के आखिर में डंकी का ट्रेलर सबसे ज्यादा व्यूज पाकर दर्शकों के दिल में अभी से ही जगह बना रही है। इसके पहले तक ये खिताब सलार के पास था। सलार फिल्म के ट्रेलर को 24 घंटे के भीतर 54.2 मिलियन व्यूज़ मिले थे।
डंकी इस साल शाहरुख की तीसरी फिल्म होने वाली है। पहले पठान और फिर जवान की बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कलेक्शन के बाद देखने में लग रहा है कि डंकी को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिलने वाला है। ट्रेलर को देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ऐसा ही उत्साह जवान के रिलीज के समय भी देखने को मिला था। शाहरुख के चाहने वाले जवान में शाहरुख के किरदार की तरह ही चेहरे पर पट्टी लगाकर देशभर के फिल्म थियेटरों में पहुंच गये थे।
हालांकि, इस बार ये उत्साह और भी बढ़ता दिखाई दे रहा है। देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी इसकी खूब चर्चायें हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विदेशों में डंकी की एडवांस बुकिंग होनी शुरु हो गयी है। ये बात खुद यशराज फिल्म्स ने साझा की है। बता दें कि फिल्म 21 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यशराज फिल्म्स की ओर से विदेशों मे शाहरुख की फिल्म डंकी की टिकटों की सेल 7 दिसंबर से शुरु कर दी गयी है। इससे निदेशक राजू हिरानी को फिल्म की रिलीज के बाद काफी मुनाफा मिलने की उम्मीद है। हालांकि, निर्माताओं की ओर से अब तक भारत में डंकी की एडवांस बुकिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं है। मगर अनुमान के मुताबिक, रिलीज से एक सप्ताह पहले यानि 14 दिसंबर को भारत में डंकी की टिकटों की एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो सकती है।