L19/DESK : झारखण्ड में लोग बारिश के लिए तरस रहे हैं वहीं उत्तर भारत के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है कल यानी रविवार को हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मूसलाधार बारिश से हुई भूस्खलन एवं वर्षा जनित विभिन्न घटनाओं में 19 लोगों की मौत होने की सूचना मिली है, साथ ही कई परिवार बेघर हो गए हैं। राजधानी दिल्ली में यमुना सहित देश के उत्तरी क्षेत्र में कई नदियां उफान पर नजर आ रही है। बरशा के कारण कई शहरों और कस्बों में सड़कें तथा आवासीय क्षेत्र में घुटनों तक पानी बह रहा है।इधर दिल्ली प्रशासन ने बारिश के कारण दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में स्कूल बंद रखने का फैसला किया गया है।
दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने करीब 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यहां पर यातायात चलता रहे इसके लिए पुलिस बल दो शिफ्ट में 3600 लोगों को तैनात किया गया था। ट्रैफिक पुलिस के स्पेशल सीपी सुरेंद्र सिंह यादव ने कहा कि यह प्रयास किया गया कि जहां भी जलभराव हो, जहां पर बारिश की वजह से यातायात में बाधा हो उस समस्या को जल्द से हल किया जाए।