L19/Ranchi : रांची में सोमवार को मधुकम मौजा के पहान सोमरा तिर्की की अध्यक्षता में मधुकम ग्राम विकास समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक के तहत आदिवासी युवाओं में बढ़ रहे नशापान के विरुद्ध समाज के लोगों ने नशापान मुक्ति अभियान चलाने का संकल्प लिया।
इस दौरान समाज के लोगों को क्षेत्रवार जिम्मेवारी भी सौंपी गयी। बैठक में समिति के महासचिव राजेश टोप्पो, कोषाध्यक्ष बबलू तिर्की, संरक्षक महादेव टोप्पो, धरम अगुवा दीवा उरांव, पूर्व पार्षद ननकू तिर्की, संदीप तिर्की, सोमा तिर्की, खुदी कच्छप, प्रकाश तिर्की, धुचू तिर्की, सुशील कच्छप मौजूद थे।
क्या फैसले लिये गये?
- कम उम्र में ही युवा नशे के शिकार होते जा रहे हैं। इसे देखते हुए नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
- आदिवासी समाज में शिक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
- सरना पूजा स्थल की साफ-सफाई, सुंदरीकरण और हर गुरुवार को समूह में सरना पूजा किये जाने का फैसला लिया गया।
- मसना स्थल में गर्मी व बरसात से राहत के लिए शेड लगाया जाएगा।
- मधुकम मौजा के मड़ई और तालाब के सुंदरीकरण में कमियों को दूर किया जायेगा।