L19/DESK : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 3 दिसंबर को बहुमत के साथ तीन राज्यों में सरकार बनाने की दौड़ लगातार जारी है। पर यह तय नहीं हुआ है कि शनिवार तक कौन मुख्यमंत्री बनेगा। इसे लेकर बीते दिनों तीनों राज्यों में पर्यकक्षों की नियुक्ति भी की गई है ताकि मुख्यमंत्री चयन के समय में किसी तरह की नाराजगी और खामियां उत्पन्न न हो।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम तक इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मध्य प्रदेश में अखिलेश सीएम को लेकर जारी सस्पेंस सोमवार को खत्म होने की संभावना है भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में सोमवार को होने वाली बैठक में अपने नेता का चयन करेंगे। इधर कम के चयन को लेकर तीनों राज्यों में गहमागा में शुरू हो चुकी है केंद्रीय नेताओं के साथ राज्य के नेताओं की लगातार बैठकें चल रही है।