L19/Ranchi : अखंड भारत का सपना देखने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज पुण्यतिथि है। वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 में मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हुआ था और उन्होंने 16 अगस्त 2018 में अपनी अंतिम सांसें लीं। तीन बार तक प्रधानमंत्री के पद पर कायम रहने वाले अटल बिहारी वाजपेयी ने अटूट भारत का सपना देखा था। उनका एक बहुत ही जाना माना कथन लोगों के बीच प्रचलित है। एक बार संसद के सत्र में उन्होंने कहा था, “सरकारें आयेंगी, जायेंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी, मगर ये देश रहना चाहिये।”
उनकी पुण्यतिथि पर आज देशभर के नेता उन्हें नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विभिन्न पार्टियों के नेता वाजपेयी की पुण्यतिथि पर ट्वीट कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
जानें देश और राज्य के तमाम नेता-मंत्रियों ने क्या कहा?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “अटल जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने में भारत के 140 करोड़ लोगों के साथ मैं भी शामिल हूं। उनके नेतृत्व से भारत को बहुत लाभ हुआ। उन्होंने हमारे देश की प्रगति को बढ़ावादेने और इसे विभिन्न क्षेत्रों में 21वीं सदी में ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।”
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर नमन किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन।”
भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी
भाजपा झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “हम पड़ाव को समझे मंज़िल लक्ष्य हुआ आँखों से ओझल वर्त्तमान के मोहजाल में आने वाला कल न भुलाएँ। आओ फिर से दिया जलाएँ। भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरुष, मां भारती के सच्चे सपूत व हमारे पथ प्रदर्शक पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन।”
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्वीट कर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। विश्वपटल पर एक आदर्श की प्रतिमूर्ति माने जाने वाले इस महान व्यक्तित्व ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा व मानव-कल्याण में समर्पित कर दिया। उनके आदर्श व विचार सदैव सबके लिए प्रेरणादायी है।”
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर लिखा, “भारत रत्न” परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।अटल जी हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत हैं।विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटलजी का जीवन राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहा।”
रघुवर दास
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने वाजपेयी को विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “भारतीय राजनीति में सुचिता और प्रामाणिकता के प्रतिक, हम कार्यकर्ताओं के पथदर्शक, प्रखर वक्ता, कुशल प्रशासक, बेहतरीन कवि, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी को स्मृति दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि। अटल जी के विचार और सिद्धांत सदैव हमारा मार्गदर्शन करते रहेंगे।”