L19/Ramgarh : राज्य से एक ऐसी घटना सामने आयी है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर के रख दिया है। इस खबर को पढ़ने के बाद आपको अपने आस पास के लोगों से भी भरोसा उठ जायेगा। एक 25 वर्षीय शख्स ने अपने ही पिता की हत्या के लिये सुपारी दी। ये घटना 16 नवंबर को रामगढ़ में घटी है, जिसका खुलासा अब जाकर हुआ है। दरअसल, नौकरी के लालच में आकर बेटे ने अपने पिता को मरवाने के लिये एक शूटर को जिम्मेवारी सौंपी। आरोपी बेटे ने अपने पिता पर फायरिंग करा दी।
बेटे ने ये कांड अपने पिता के जगह पर नौकरी पाने के लालच में किया है, ताकि उसे अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिल सके। बता दें, युवक के पिता सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में कार्यरत हैं। वारदात का खुलासा होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं, आरोपी बेटे के पिता रामजी मुंडा फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि 16 नवंबर को रामगढ़ के मटकमा चौक पर दिनदहाड़े अज्ञात मोटरसाइकिल सवार हमलावरों ने बेखौफ होकर पीड़ित पिता पर गोली चला दी। गोली लगते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया। इसी बीच उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत गंभीर थी। फिलहाल उनका इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा है।
घटना को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला थाने में दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान उनके बेटे अमित मुंडा की कथित तौर पर संलिप्तता पायी गयी है। फिलहाल वह पुलिस की गिरफ्त में है। उन्होंने आगे बताया कि सीसीएल कर्मचारी रामजी मुंडा के बेटे को पकड़ने के बाद अब सुपारी लेने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। आगे की जांच जारी है। एक दूसरे अधिकारी ने बताया कि कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सहायक कंपनी सीसीएल में किसी कर्मचारी की सेवा अवधि के दौरान मृत्यु होने पर उसके कानूनी आश्रित को स्थायी नौकरी देने का प्रावधान है। नौकरी की लालच में आकर कर्मचारी के बेटे ने उनकी हत्या की साजिश रची।