HAZARIBAGH : रविवार को हजारीबाग पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. हजारीबाग के लोकनायक जयप्रकाश नारायण कारा से फरार हुए तीनों कैदियों को महाराष्ट्र के सोलापुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. सोलापुर के करमाला थाना क्षेत्र से इन लोगों की गिरफ्तारी हुई है.
ज्ञात हो कि हजारीबाग के जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा से ये तीन कैदी फरार हो गए थे. हजारीबाग की केंद्रीय कारा से तीन कैदियों के फरार हो जाने से जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो गया था. यह कारा हाई सिक्योरिटी का माना जाता है क्योंकि इस कारा में हाई प्रोफाइल कैदियों को रखा जाता है. ऐसे में तीन कैदियों के फरार हो जाने से जेल की पुख्ता व्यवस्था पर सवाल निशान लग गया था.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग जेल से फरार कुख्यात अपराधी , 2021 में भी तोड़ चुका है जेल

हजारीबाग एसपी ने क्या बताया
हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि 31 दिसम्बर की रात तीन कैदी देव भुइयां, राहुल रजवार व जितेंद्र रवानी को हजारीबाग पुलिस ने महाराष्ट्र के सोलापुर जिला के करमाला थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है उन्होंने बताया कि जेल की खिड़की का रोड काटकर, बेडशीट को रस्सी बनाकर उसके सहारे नीचे उतर कर जेल की आंतरिक दीवार को लांघ कर तीनों कैदी 31 दिसंबर की रात 1:30 बजे फरार हो गए थे. तीनों कैदी में राहुल रजवार आजीवन कारावास की सजा काट रहा था. जबकि अन्य कैदी 20 वर्ष एवं 27 वर्ष की सजा काट रहे थे.
इसे भी पढ़ें : ट्रिपल टेस्ट के बाद ओबीसी को नगर निकाय में कितनी सीटें मिली
