मो. यासार आराफात
PAKUR : अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगरसी-अमड़ापाड़ा मुख्य पथ पर मालीपाड़ा गांव के समीप गुरुवार को दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में एक युवक की स्थिति नाजुक देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को डूमरचीर गांव में साप्ताहिक हाट लगा था. चाभी गांव निवासी कमलेश पहाड़िया (20 वर्ष) और विजय पहाड़िया (18 वर्ष) हाट से अपनी बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से महेशपुर थाना क्षेत्र के डूमरघटी गांव निवासी सुनील मड़ैया (38 वर्ष) अपनी बाइक से सिंगरसी की ओर से अमड़ापाड़ा की तरफ आ रहा था.
इसे भी पढ़ें : नए साल के पहले दिन बोकारो DC ने वृद्धजनों व दिव्यांग बच्चों संग बिताया समय
मालीपाड़ा गांव के पास दोनों बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा, एसआई पप्पू कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से तीनों घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
एक घायल की स्थिति गंभीर, बाहर रेफर…
सीएचसी में तैनात डॉ. शिवम कुमार एवं डॉ. ब्रजेश कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सकों ने बताया कि बिजय पहाड़िया को गंभीर चोटें आई हैं, जिसके कारण उसे बेहतर इलाज के लिए उच्च संस्थान रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए. इधर, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइकों को जब्त कर थाने ले आई है.
इसे भी पढ़ें : वीडियो में नया साल, अंदाज में सियासत : अमित महतो का ‘सलाम’ और अम्बा प्रसाद की सादगी
