
L19/Ranchi : दशम फॉल थाना क्षेत्र के लोआहातु में अवैध अफीम के साथ 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। तीनों अपराधी अफीम बेचने के फिराक में थे। पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी । इसी दौरान तीनों अपराधी उस रास्ते से बाइक से गुजर रहे थे। तभी पुलिस को उनपर सक हुआ। इनको रोका गया ओर तलाशी ली गई। जिसके बाद इनके पास से 2 किलो अफीम बरामद हुआ। यह तीनों लोआहातु गांव के बड़ेदा आर आड़ाडीह के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक ये तीनों चतरा जिले के कृष्ण कुमार सिंह को अफीम बेचने के लिए रांची की तरफ आ रहे थे। बुंडू अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया है कि 3 दिनों में सोनाहातू, तमाड़ तथा दशम फॉल थाना से लगातार अफीम तथा डोडा पकड़ा जा रहा है। घटना शुक्रवार रात की है।
