L19/Desk : सांसद खेल महोत्सव के बाद अब रांची के सांसद संजय सेठ सांसद सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित करने वाले है । खास बात यह है कि देशभर ऐसा पहला आयोजन होना है । तीन दिवसीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन 5, 6 और सात मई को होगा । सासंद संजय सेठ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये बातें कहीं कि रांची लोकसभा क्षेत्र स्तरीय सांसद सांस्कृतिक महोत्सव में रांची लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं से जुड़े अलग विधाओं के कलाकार अपनी सहभागिता पूरा करंगे । उनकी कलाओं व संस्कृतियों को हम राष्ट्रीय और वैश्विक पटल पर ले जाएं, इस महोत्सव का यही उद्देश्य है । इसमें भाग लेने के लिए 20 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा, जो 15 अप्रैल तक रहेगा ।
10 तरह की विधाओं को शामिल किया जाना है
प्रसिद्ध रंगकर्मी और इस आयोजन के संयोजक अजय मलकानी ने कहा कि इस महोत्सव में जनजातीय नृत्य (समूह), जनजातीय वाद्य प्रतियोगिता ( एकल), सामूहिक लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य (एकल) , फ्री स्टाइल नृत्य, शास्त्रीय गायन (एकल), सामूहिक गीत, मूक अभिनय और लघु नाटिका समेत कुल 10 प्रकार की विधाओं को शामिल किया गया है.
मुख्य अतिथि राज्यपाल होंगे
प्रतियोगिता में विजेताओं के लिए पुरस्कार की भी व्यवस्था रहेगी । इस महोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अर्जुन राम मेघवाल, अर्जुन मुंडा, विनय सहस्त्रबुद्धे , भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद, संध्या पूरेजा चेयरमैन नाटक केंद्रीय संगीत अकादमी के साथ साथ झारखंड के कलाकार उपस्थति रहेंगे ।