L19/DESK : पुलिस ने शुक्रवार को रांची जिले के तमाड़ थाना क्षेत्र के बुरुसिंगु गांव के पास छापेमारी कर करीब 7.20 लाख रुपये मूल्य की 1200 ग्राम अफीम के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया.रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने शनिवार को कहा कि गिरफ्तार ड्रग तस्करों की पहचान दिगम महतो और झारीराम महतो के रूप में हुई है। उनके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, 50 हजार रुपये और एक बाइक भी जब्त की गयी|
एसएसपी ने बताया कि रोलाडीह और बुरुसिंगु गांव के बीच स्थित ईंट भट्ठा इलाके में एक पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बदमाश अफीम की खरीद-फरोख्त के लिए आएंगे, इसके लिए एक पुलिस टीम को वहां भेजा गया था. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और नशीली दवा से भरा बैग जब्त कर लिया।
Digam told police that he had purchased the opium from Roladih village and was planning with Jhariram to sell it.Meanwhile, in another raid carried out at Lichhi Bagan under the Ratu police station limits on Saturday, police arrested one Ranjan Yadav and seized 22 pouches of brown sugar, weighing 4.86 gm besides a vehicle.Yadav had tried to escape with the vehicle after seeing the police, but was nabbed.